RAIPUR BREAKING : राजधानी में गुंडे-बदमाशों का बढ़ा आतंक, तलवार-डंडे लेकर गुंडई करते वारदात CCTV में कैद… आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

नितिन नामदेव/रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है,आए दिन पुलिस से बेखौफ होकर बड़े-बड़े वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। इन वारदातों से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लोग घर से निकलने में डर रहे हैं। शहर के रामनगर थाना क्षेत्र में एक मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं बदमाशों का आतंक CCTV कैमरे में कैद हो गया है। इसमें निगरानी बदमाश चीरा गुड्डू का नाम सामने आया है, उसके गुर्गों के द्वारा इलाके में दहशत फैलाया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि 4 से 5 बदमाश हाथ में तलवार और डंडे लेकर एक घर के पास खड़े होकर आतंक मचा रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में गुंडे-बदमाश किसी को धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला गुढ़ियारी क्षेत्र का है।
इस घटना से लक्ष्मण नगर खालेबाड़े के आक्रोशित स्थानीय रहवासी आज थाने का घेराव कर दिया। रहवासियों का आरोप है कि क्षेत्र के रामनगर चौकी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, लोग चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं, जिन्हे समझा-बुझा कर पुलिस ने मामला शांत कराया।
इस मामले की जानकारी देते हुए गुढ़ियारी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र का रामनगर चौकी है। वहां पर लक्ष्मण नगर क्षेत्र है, वहां के रहवासी शिकायत लेकर आए थे कि वहां के जो पुलिस है वह अच्छे से काम नहीं कर रही है। जहां लोगों ने चौकी प्रभारी और आरक्षकों के खिलाफ शिकायतें की। जिसपर संज्ञान लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों के पास यह बात रखी गई है।
वहीं गुंडे-बदमाश के द्वारा मारपीट और दहशत फ़ैलाने के मामले में पुलिस ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट हुआ था उसमें एक एफआईआर भी हुआ है और उसमें एक की गिरफ्तारी हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही आतंक फैला रहे निगरानी बदमाश चीरा गुड्डू को लेकर बताया गया कि उसकी गिरफ्तारी की गई थी जो अभी-अभी जेल से छूटा है। चौकी प्रभारी को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उसकी गतिविधियों और उसके गैंग पर कार्रवाई कर रही है।