रायपुर दक्षिण विधानसभा में चुनाव का विगुल बज चूका है, आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गयी है, जों की शाम 6 बजे तक तक चलेंगी,
इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला है। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की थी। और किन्नर समाज के लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे
निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रायपुर उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र व 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल 2,71,169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला वोटर्स हैं। 52 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई है।
रायपुर दक्षिण का दंगल, 23 नवंबर को किसका होगा मंगल