रायपुर। रायपुर में अपराधिक घटनाएं रोज बढ़ती जा रही है। वही एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने नाबालिग को घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिक के साथ बलात्कार हुआ है। जहां युवती को अकेला पाकर घर में जबरन प्रवेश कर पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया। आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब नाबालिक के माता-पिता काम पर गए हुए थे और नाबालिग घर में अकेली थी। वहीं आरोपी के बलात्कार की घटना को अंजाम देने के दौरान नाबालिग के पिता घर पहुंचे और अपनी पुत्री को बचाया। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।