
रायपुर। राजधानी रायपुर छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में स्कूल प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि यह घटना रायपुर के रोटरी कौस्मो प्राथमिक शाला डूमर तालाब का है।
प्रार्थिया ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिलयारी धरसींवा क्षेत्रांतर्गत स्थित एक स्कूल में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् है। दिनांक 16.06.2022 को प्रार्थिया के स्कूल के प्रधान अध्यापक रूद्र कुमार वर्मा उम्र 58 साल ने प्रार्थिया को बेईज्जत करने की नियत से उसका हाथ पकड़ा। जिस पर आरोपी रूद्र कुमार वर्मा के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 473/22 धारा 354 भादवि. एवं 8 पोस्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी सिलयारी/थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी रूद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।