रायपुर- रायपुर राजधानी में यातायात पुलिस के विशेष अभियान “मोर रायपुर मोर ऑटो” अभियान की आज शुरुआत की गई। यह जनजागरूकता अभियान विशेष रूप से ऑटो चालकों के लिए रखा गया है। इसमें औरो चालकों के लिए सभी प्रकार की अनिवार्यता को बताया गया है।
वहीं इस अभियान के तहत सभी ऑटो चालकों के लिए अलग-अलग स्थान पर ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे।
वहीं आमजन को राहत मिले इसलिए ऑटो चालकों के लिए एक किराया निर्धारित किया जाएगा। 31 दिसंबर तक सभी ऑटो का सत्यापन करना जरूरी होगा।
आँटो चालको के लिए अलग-अलग स्थानों पर आँटो स्टैंड बनाए जाएंगे. आगामी 1 महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.ऑटो चालकों की वर्दी, ऑटो के नंबर और ऑटो चालकों के और नंबर लगाना अनिवार्य हुआ.
मोर रायपुर-मोर रायपुर ऑटो अभियान में कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद.