
रायपुर। राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है। इस दौरान 30 सितंबर की रात से 1 अक्टूबर की सुबह तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक, पचपेड़ी नाका, महासमुंद बैरियर, विधानसभा रोड तिराहा काशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक चौक रिंग रोड नंबर 1 – 2 से शहर की ओर आने वाले सभी रास्तों में ट्रक और हैवी गाड़ियों के प्रवेश में प्रतिबंध रहेगा।
इन रुट से सड़कें चालू रहेगी
बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर और महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 का इस्तेमाल सकेंगे।
भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन,कार,जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, लेकिन जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात 8 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा।
सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 30.09.2023 को रात्रि में होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आयोजको द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास से किया जाता है। चल समारोह को देखने… pic.twitter.com/v6LxEJhetJ
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 29, 2023
इन रूट से निकलेगी झांकी
30 सितंबर की रात झांकियां राठौर चौक में एकत्र होगी। राठौर चौक से एमजी रोड होते झांकिया शारदा चौक,जयस्तंभ चौक,मालवीय रोड,चिकनी मन्दिर,कोतवाली चौक,सदरबाजार,सत्ती बाजार ,कंकली तालाब,पुरानी बस्ती,लाखे नगर चौक,सुंदर नगर,रायपुर चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड पंहुचेगी।
गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग
महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग,भाठागांव चौक,रिंग रोड-01 होगी।
झांकी में 600 जवानों की तैनाती
झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। जिन रास्तों से झांकियां गुजरेंगी उनके आस-पास की सड़कों में बैरिकेडिंग की जाएगी। बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी। चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी, जो गाड़ियों की चेकिंग की करेगी।