
रायपुर। राजधानी में फिर से देर रात पुलिस हुक्का बारों में कार्रवाई करने निकली है. पुलिस हुक्का पिलाने वाले कैफे में दबिश दी. बता दें कि शुक्रवार की रात पुलिस ने धड़ाधड़ दबिश देकर करीब 5 हुक्का बारों पर कार्रवाई की थी और बड़ी तादाद में हुक्का पॉट, फ्लेवर सहित तम्बाकू पदार्थ जब्त किया था.
एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश के बाद आज शनिवार को भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीम द्वारा हुक्का पिलाने वाले कैफे में दबिश दी जा रही है. थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम शहर के कई हिस्सों में छापामार कार्रवाई करने निकली है।