रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआरियों के खिलाग की रेड मार कर बड़ी कार्रवाई की है. शहर के जयस्तम्भ चौक स्थित होटल आदित्य में पुलिस ने रेड मारी है. जहाँ जुआ खेलते 12 जुआरी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगदी 3 लाख 8 हजार रूपए समेत 15 मोबाइल जब्त किये है. यह कार्रवाई सायबर सेल और मौदहापारा थाना पुलिस के द्वारा की गई है.
पुलिस की मुखबीर सूचना पर सायबर सेल की टीम और मौदहापारा थाना टीम ने होटल आदित्य के एक कमरे में दबिश दी, जहां जुआ का खेल चल रहा था। कमरे में रेड कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 12 जुआरियों को ताश पत्ती से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी 3,08,000 रूपये, 15 नग मोबाईल फोन एवं ताश पत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई. साथ ही होटल संचालक की भूमिका के संबंध में भी जांच की जा रही है।
जुआ खेलते पकड़ेगए आरोपी के नाम सुनील कुमार टण्डन, हरीश कुमार, सचिन सराफ, पोषद साहू,बलजीत सिंह, रूप सिंह,सुजन डे, शेखर कुर्रे, हीरालाल प्रेमानी, राम गुप्ता, धनंजय सिंह, तरणजीत सिंह है. यह सभी आरोपी रायपुर के निवासी हैं।