रायपुर। राजधानी में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है। गुंडे, बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. सरेराह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।वहीं पुलिस लगातार बदमाशों अड्डाबाजों पर निगरानी चेकिंग अभियान चलाकर कर रही है।
वहीं सोमवार की देर शाम वीआईपी रोड के पास पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक के बड़े वारदात को अंजाम देने वाला था। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लवकुश वाटिका वीआईपी रोड के पास एक युवक कट्टा रखा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। जिसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी का नाम हरीश कुमार सेन 32 वर्ष है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।