Uncategorized
RAIPUR : राजधानी में तलवार लेकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में तलवार लेकर लोगों में दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने तलवार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित कृष्णा नगर पास हाथ में लोहे का तलवार लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी मनी स्वामी रेड्डी पिता संतू स्वामी रेड्डी उम्र 27 साल निवासी कृष्णा नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग तलवार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।