
रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में घर के आंगन से एक्टिवा वाहन की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में थाना कोतवाली और पुरानी बस्ती से जेल विरुद्ध रह चुका है।
मामले में बूढ़ापारा निवासी प्रार्थिया संगीता बैनर्जी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 जुलाई को रात 10 बजे अपनी दोपहिया वाहन एक्टिवा 4जी को घर के आंगन मे खड़ी कर घर के अंदर चली गई थी। सुबह 5.30 बजे उठी तो देखा कि एक्टिवा अपने स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया की दोपहिया वाहन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त कोतवाली निवासी रूपेश दीप उर्फ मच्छर उम्र 22 साल निवासी दुलारी नगर गौरा चौरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में थाना कोतवाली एवं पुरानी बस्ती से जेल विरुद्ध रह चुका है।