रायपुर। राजधानी में एक शख्स के पास से यूरोप, पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत चीन, जापान की करेंसी जब्त की गई है। जब्त करेंसी की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
गंज थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक धर्मशाला में एक व्यक्ति रूका है, जो अपने पास विदेशी करेंसी मुद्रा रखा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम द्वारा धर्मशाला में जाकर व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज लखानी निवासी सूरत गुजरात का होना बताया।
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग – अलग देशों की विदेशी करेंसी मुद्रा रखा होना पाया गया। विदेशी करेंसी मुद्रा रखने एवं परिवहन करने के संबंध में फिरोज लखानी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
पुलिस द्वारा विदेशी करेंसी मुद्रा भारतीय मुद्रा में 7 लाख 6 हजार 720 रूपये को जप्त किया गया है तथा आयकर विभाग को सूचना दी गई। फिरोज लखानी के विरूद्ध अलग-अलग थानें में कई अपराध दर्ज हैं। फिरोज लखानी के विरूद्ध थाना उरला के प्रकरण में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जिसमें फिरोज लखानी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।