छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
रायपुर निगम MIC का गठन, देखें सूची किसे किया गया शामिल..!
Raipur Nigam Mic is formed, see who was included in the list ..!

राजधानी रायपुर नगर निगम एमआई सदस्यों के नामों की घोषणा आज हो गईं..महापौर मीनल चौबे ने आज 14 नामों की घोषणा की है। मेयर ने सभी विधायकों और सांसदों की सहमति लेने के बाद इन नामों को तय किया गया है। देखिए मेयर इन काउंसिल में किसे शामिल कर कौनसे विभाग की मिली जिम्मेदारी.. देखें सूची…!