रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के प्रथम तल पर आज रविवार को हाईस्किन सैलून का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती राठी ने बताया की इस सैलून में एक्सपर्ट कोमल बजरंगलाल गिल्डा द्वारा काफी किफायती दरों पर राजधानीवासियों को त्वचा से संबंधित ट्रीटमेंट दिया जाएगा,इसके साथ ही मेट्रो सिटी की तर्ज पर बढ़ती लक्जरी लाइफस्टाइल को देखते हुए इस यूनीसेक्स सैलून की शुरुवात शहर की जनता को सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई है।
वही सैलून की संचालिका कोमल गिल्डा ने बताया की उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजिस्ट की ट्रेनिंग मुंबई के आईआईसीटीएन इंस्टीट्यूट से पूरी कर अब मुंबई की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह स्टोर लेकर पहुंची है जहां आधुनिक मशीनों से लेस इस सैलून में पहुंचने वाले ग्राहकों को बेहद ही उम्दा अनुभव प्राप्त होगा,साथ ही एक व्यक्ति की सुंदरता को निखारने हेतु पूरी प्लानिंग के साथ एक्सपर्ट टीम रखी गई है जो समय–समय पर हेयरस्टाइल, मेकअप जैसी सुविधाओ में बदलाव कर पर्सनेलिटी को ग्लो करने की नीति पर कार्य करते हुए एक बेहतर और सुंदर व्यक्तित्व निखारने में राजधानीवासियों की मदद करेंगे।
सैलून के शुभारंभ के दौरान राजेश बहेती, गीता हाटे,नीता, पुर्णाशा कौशिर, दिशा नाग, मनीष,पिंकी हरपाल,काजल हरपाल,पूनम,विनय कुमार,विश्वजीत सिंह,अजय राठौड़ सहित बड़ी संख्या में रायपुवासी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के मुखिया चुने गए विष्णु देव साय, सीएम हाउस नहीं पहुना में गुजारेंगे दिन…