
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (12536) में मंगलवार को आग लग गई। ट्रेन से अचानक धुआं उठता देख यात्री नीचे उतरे गए। आग की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी को अलग किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन उस वक्त प्लेटफॉर्म नंबर- 6 पर खड़ी थी, तभी बोगी नंबर G-4 से धुआं उठने लगा। एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लगी थी। ट्रेन 12 बजे के आस-पास रवाना होने वाली थी, लेकिन धुआं निकलता देख सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर नीचे उतर आए। ट्रेन के वेंटिलेशन से धुआं निकलता देख रेलवे कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस ट्रेन की बोगी को अलग कर दिया।
इधर आग लगने की खबर से स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। आग पर रेलवे कर्मियों ने करीब 2 घंट बाद काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन करीब 2 घंटे बाद 2 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।