रायपुर। राजधानी के सरोना इलाके के एक मकान में संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोना के एक मकान में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। बताया जा रहा है कि जिस रूम में युवक की लाश मिली है, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।