रायपुर। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृत महिला केसर बाई निषाद नवापारा थाना इलाके के लखना गांव में रहती थी। आसपास के लोगों ने जब देर सुबह तक महिला को बाहर नहीं देखा। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए रायपुर शहर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था, उन्होंने बताया की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या किया जाना पाया गया है। जिस आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आगे कार्रवाई की जा रही है।