रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्रांतर्गत जलविहार कॉलोनी के मकान में लाखों रूपए के कीमती गहनों की चोरी करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। मामले के एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
तेलीबांधा ताना क्षेत्र के जलविहार में रहने वाले असीम शर्मा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 27-28 जून की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर उनके घर से लाखों रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराद दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को मालूम चला कि एक नाबालिग जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है उसे घटनास्थल के पास देर रात देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसे पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। चोरी की घटना का मास्टरमाईंड नाबालिग है जो प्रार्थी से परिचित है। प्रकरण में आरोपी का साथी फरार है, जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।
नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 25लाख रूपये जप्त किया गया है। घटना में संलिप्त अपचारी बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।