रायपुर- राजधानी रायपुर में गुंडागर्दी का ताजा मामला सामने आया है. जहाँ युवकों ने एक लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट की है. जिस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में कोतवाली थाने की टीम जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना कोतवाली अंतर्गत एकता काम्पलेक्स पास स्थित फौव्वारा चौक के पीछे कुछ लड़को ने 1 लड़के के साथ मारपीट किया. जिसका विडियो वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली को मारपीट की वायरल विडियो को जाँच कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित दिया था।
जिस पर पुलिस ने पीडित से घटना व आरोपियों के संबंध में पूछताछ की 3 आरोपी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद के कारण घटना को अंजाम देना बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 1 धारदार हथियार बरामद कर थाना कोतवाली में अपराध 269/21 धारा 294, 506, 323, 34 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है.