रायपुर- रायपुर राजधानी से एक बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि अपनी पूर्व परिचित महिला मित्र को केनाल रोड घूमाने ले गए दोस्त ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला के पूर्व परिचित दोस्त अजीत सिंह (जिससे शादी के पूर्व से जान पहचान थी) अपने दो अन्य दोस्तो के साथ महिला के पास पहुंचा और घूमने चलने की बात कहकर देवेंद्र नगर केनाल रोड के पास ले जाकर महिला को मारपीट कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया .
पुलिस ने तीनों आरोपी अजित सिंह,मनोज तांडी और सूरज खंडाते को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है.