रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र में आगजनी की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात की है. इस आगजनी में पुराने रिजर्वेशन फॉर्म और चार्ट जलकर खाक हो गया. वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में आग लग गई। वहीं देखते ही देखते आग रिजर्वेशन काउंटर के 2 कमरों में फैल गई थी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण रेलवे टिकट रिजर्वेशन के फॉर्म जलकर खाक हो गए। वहीं आग किन कारणों से रिजर्वेशन काउंटर में लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।