
रायपुर। राजधानी रायपुर के खारुन नदी में एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नेहरू साहू के रूप में हुई है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, युवक मूलतः गरियाबंद का रहने वाला है। वर्तमान में वह टिकरापारा इलाके में किराये के मकान में रहता था। युवक पिछले तीन दिनों से लापता था। जिसकी आज खारुन नदी में है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।