रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वे बेख़ौफ़ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस के द्वारा अपराध पर लगाम लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी में एक युवक की जान चली गई है। यह घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र का है, जहां युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार दो अज्ञात युवक बाइक में सवार होकर आए और 33 वर्षीय दीपक साहू पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक की मौत हो गई है। मृतक दीपक साहू ट्रक ड्राइवर था। वहीं इस मामले में पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है। अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
मृतक दीपक साहू बेमेतरा जिले के साजा का रहने वाला था। वह कुछ साल से गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत में रह रहा था और अरुण दुबे का ट्रक चलता था। वह बुधवार को भिलाई से रायगढ़ जाने के लिए निकला था। दीपक अपने मालिक से कहकर आया था कि रक्षाबंधन का त्यौहार है रायपुर स्थित घर पर रुकूंगा लेकिन वह घर नही पहुंचा। फ़िलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।