रायपुर। राजधानी से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहाँ भाई ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया है. यह मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि भाई ने भाई को मामूली सी विवाद को लेकर चाकू मारा है। जिसके तहत 307 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी भाभी सावित्री से मेरा मोबाइल क्यों चला रही है, उसे वापस दो कहकर विवाद कर रहा था. इसी बीच उसका बड़ा भाई देवकुमार उसे समझाने आया. इससे देवराज नाराज हो गया और हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया.
दरअसल, आरोपी देवराज सोनवानी ने अपने बड़े भाई देव कुमार पर चाकू से हमला किया है. चाकू के हमले से देव कुमार के पेट में गंभीर चोट आई है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी देवराज को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.