
रायपुर। राजधानी में जल संसाधन विभाग के सहायक अधीक्षक द्वारा एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। अधिकारी सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगी करता था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने अपनी पहुँच की ढींगे हांककर महिला को नौकरी दिलवाने का वादा कर उससे डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए।
दरअसल, अधिकारी ने पचपेड़ी नाका इलाके की एक महिला से उसकी नौकरी लगवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए थे और कहा था कि सभी विभागों में उसकी सेटिंग है। उसने वादा भी किया कि अगर वो नौकरी नहीं लगवा पाया तो वो महिला को ब्याज के साथ पैसे दे देगा।
शादीशुदा महिला को अपने कुछ परिजनों से पता चला कि जल संसाधन विभाग का एक अफसर रुपए लेकर सरकारी नौकरी लगवा देता है। महिला ने साल 2018 में अफसर डीपी गेडाम से मिली। महिला ने बताया कि परिवार का खर्च चलाने के लिए वो एक प्राइवेट संस्था में काम कर रही है मगर सरकारी नौकरी की उसे जरूरत है। डीपी गेडाम नेने जब महिला से नौकरी लगाने का वादा किया तो महिला ने उसे डेढ़ लाख रुपए दे दिए।
जब लंबे समय तक महिला की नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत की। इसके बाद गेडाम को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।