RAIPUR CRIME : चलती ऑटो में यात्रियों का पैसा पार करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने शातिर चार चोरों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी चलती ऑटो में सवारियों के जेब से नगदी रकम चोरी चोरी करते थे. जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी प्लान के तहत घूम-घूम कर सवारी तलाशते थे और उन्हें अपना शिकार बनाते थे. यह मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चलती ऑटो में सवारियों के जेब से नगदी रकम चोरी करने वाले 04 आरोपी पकड़े गए हैं. वे आटो में घूम-घूम कर शिकार की तलाश करते थे। आरोपियान भिलाई से रायपुर आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन शातिर चोरों में दो व्यक्ति पूर्व से सवारी बनकर ऑटो की पिछली सीट पर सवार रहते थे. आरोपियान अपने शिकार को बीच में बैठा कर मौका पाकर उसके जेब से रुपयों की चोरी कर लेते थे. पकड़े गए चारों आदतन आरोपी व शातिर चोर है. जो रायपुर सहित भिलाई एवं दुर्ग में इसी तरीका के वारदात के आधार पर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं आरोपियों के खिलाफ पहले भी रायपुर एवं दुर्ग के अलग-अलग स्थानों में चोरी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी की नकदी रकम 14000 हजार, एक नग मोबाइल जिसकी कीमत 15000 रूपए तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन जुमला कीमत करीब 1 लाख जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मौदहापारा थाने में अपराध पंजीबद्ध है.