RAIPUR CRIME : मामूली विवाद पर ट्रक चालक आपस में भिड़े, एक ने दूसरे पर कैंची से किया जानलेवा हमला, युवक की हालत गंभीर
रायपुर। रायपुर में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर बड़ी-बड़ी वारदातें हो रही हैं। वहीं एक और मामला सामने आया है। जहां मामूली विवाद पर ट्रक चालक आपस में भीड़ गए। फिर एक चालक ने दूसरे पर कैंची से सीने और पेट में प्राण घातक वार कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई को इण्डस्ट्रियल एरिया उरला के ग्रेविटी ईस्पात के सामने ए.आर.ट्रांसपोर्ट रांवाभाठा रायपुर के दो चालकों के बीच हुये विवाद पर एक चालक के द्वारा दूसरे पर कैंची से वार कर घायल कर दिया गया। घायल व्यक्ति को मेकाहारा रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है। थाना उरला में सूचना मिलने पर आहत के भाई चन्द्रप्रकाश साह निवासी सरगांव जिला मुंगेली की रिपोर्ट पर अप.क्र 324/22 धारा 307 भादवि के तहत् मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दोनों ही चालक ग्राम सरगांव जिला मुंगेली के निवासी है जो ए.आर.ट्रांसपोर्ट रांवाभाठा रायपुर में काम करते है। उन दोनों के बीच आरोपी की बहन से प्रेम संबंध की बात को लेकर काफी दिनांे से मनमुटाव चल रहा था। इसके पूर्व भी उनके बीच में मारपीट की घटना हुई थी।
गुरवार सुबह 11.30 बजे करीब जब वे दोनों ग्रेविटी ईस्पात के सामने थे, पुनः विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि चालक सूरज निषाद उम्र 25 साल ने अपने साथी रवि उर्फ अखिलेश उम्र 22 साल पर पास रखे कैंची से सीने और पेट में प्राण घातक वार कर दिया। आस-पास खड़े ग्रेविटी कंपनी के गार्डो ने बीच-बचाव किया और आहत को मेकाहारा रायपुर ईलाज के लिये भेजा गया। उरला पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सूरज निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आहत की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है।