
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की बात करती है तो वहीं लोगों के घर दिनदहाड़े चोर सेंधमारी कर निकल जाते हैं। रायपुर के सड्डू मोवा सेक्टर 8 में एक फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर के घर चोरों ने धावा बोल लाखों रुपयों के सोने व चांदी के गहने समेत घर का सामान ले उड़े। वहीं इस मामले में विधानसभा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सड्डू के सेक्टर 8 निवासी फिजियोथेरिपिस्ट डॉक्टर गीतेश कुमार अमरोहित के सुने मकान पर धावा बोलकर घर में रखी एलसीडी, जेवर, बर्तन समेत घर का सामान लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान डॉ.गीतेश अपने कम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसके पड़ोसी ने फ़ोन करके बताया कि उनके घर के दरवाजे में छेद हो गया है और घर खुला हुआ है।
डॉक्टर के घर वपास आकर देखने पर पता चला कि चोरों ने घर के दरवाजे में छेद कर कमरे का ताला तोड़ दिया। अंदर रखा सोने चांदी का जेवर, एलईडी टीवी 32 इंच, तथा अन्य घरेलू सामान एवं 1000 रूपए नगदी को चुरा ले गए। मामले की शिकायत के बाद अब विधानसभा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।