हिमांशु पटेल\रायपुर। राजधानी रायपुर में आये दिन चाकूबाजी,हत्या ,लूट जैसे वारदात तो आम है लेकिन विगत कुछ दिनों से सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रमों में या समारोह में खुलेआम हथियार प्रदर्शित करने का चलन बढ़ने लगा है. आए दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में ऐसे नजारे देखने को मिलते रहते हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस तक पहुंचती है, तब पुलिस कार्यवाही करने में दिलचस्पी दिखाती है। READ MORE: खबर का असर: जुलूस में पिस्टल लहराने वाला युवक गिरफ्तार, देखें किस तरह कानून को ताक पर रख कर आरोपी लहरा रहा था पिस्टल
वही ऐसे ही एक सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत में मामला सामने आया है. जहाँ एक कार्यक्रम में पिस्टल प्रदर्शित करने वाले व्यक्ति को सायबर व सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि हल ही में अभनपुर थाना में भी पिस्टल लहराने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व थाना सिविल लाईन क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर लोगों के सामने प्रदर्शित करने का विडियो वायरल हुआ था। जिसे प्रभारी सायबर सेल व थाना प्रभारी सिविल लाईन को विडियो में कार्यक्रम के दौरान पिस्टल प्रदर्शित करते दिख रहे व्यक्ति के संबंध में पतासाजी कर किया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्ति की पतासाजी करते हुए अब्दुल कय्यूम निवासी संजय नगर टिकरापारा थाना के रूप में पहचान हुई।
जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार्यक्रम में प्रदर्शित किया हुआ पिस्टल जैसे दिखने वाला लाइटर जब्त कर अब्दुल कय्यूम के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई।
गौरतलब हो यह राजधानी में पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व में 2 और पिस्तौल लहराते हुए धमकी देने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी किया जा चूका है।