रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे में हुये अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस प्रकरण में 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। बता दें कि 8 जुलाई की रात एक्सप्रेस-वे रोड में लूट/हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। जहां आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से दुखित राम यादव पर चाकू से वार कर उसका मोबाईल फोन लूट कर ले गये थे। वहीं घायल दुखित राम यादव का उपचार के दौरान 9 जुलाई को अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।
लूट और हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद 3 आरोपी भावेश यादव, नंदू सोना एवं चेतन निषाद उड़ीसा फरार हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए भावेश यादव, नंदू सोना ,चेतन निषाद और मोंगराज को गिरफ्तार किया। जिसमें से दो आरोपी भावेश यादव एवं अजय मोंगराज पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है। ये सारे आरोपी नशीले प्रवृत्ति के है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़ों को जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 179/22 धारा 341, 394, 302 भादवि. को अपराध पंजीबद्ध किया गया है।