रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर ने रॉड से हमला कर ठेकेदार की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार द्वारा मजदूरों का भुगतान नहीं करना हत्या की वजह सामने आई है।
टिकरपारा थाना पुलिस के अनुसार मूलत: महाराष्ट्र, लातूर निवासी रमेश मुर्मे उर्फ बालाजी ठेकेदारी करता था। जिसकी हत्या कर दी गई। हत्या आरोप में बलौदाबाजार निवासी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ तीन से चार मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं। ठेकेदार ने मजदूरी का भुगतान नहीं किया था। पैसा मांगने पर वह टालमटोल कर रहा था।
बुधवार देर शाम काम खत्म होने के बाद मजदूर घर जा रहे थे। ठेकेदार भी अपना काम खत्म कर बाइक से निकल रहा था। इस दौरान रोमन ने ठेकेदार से अपने और उसी के गांव के रहने वाले अन्य मजदूरों की मजदूरी मांगी। ठेकेदार ने दो-तीन दिन में देने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आवेश में आकर रोमन ने पास पड़े रॉड से रमेश के सिर पर हमला कर दिया। रमेश लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।