रायपुर। राजधानी में इन दिनों शहरवासी दहशत में जीने को मजबूर है. शहर के कई इलाकों में स्थानीय बदमाश रातभर नशे की हालत में जमकर हंगामा करते है. मना करने वाले को मारपीट करने के साथ चाकू या धारदार हथियार से हमला तक कर चुके है. ऐसा ही मामला देर रात शहर के खमतराई इलाके में सामने आया. जहाँ भनपुरी इलाके में रहने वाले कूलर कारोबारी वसीम हैदर पर स्थानीय बदमाश युवक सोनू ने ब्लेड से गले पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है बदमाश सोनू नशे का आदी है और नशे के पैसो की मांग करता है ,नहीं देने पर मारपीट कर लोगो पर प्राणघातक हमला तक कर चुका है. बीती रात भी कूलर कारोबारी वसीम हैदर अपने परिवार के साथ घर में ही थे कि देर रात नशे की हालत में आरोपी सोनू कारोबारी के घर के सामने आकर मोहल्ले में हंगामा करने लगा. घर से बाहर निकलकर आरोपी बदमाश सोनू को हंगामा करने से मना किया तो उसने पैसो की मांग की और चले जाने की बात कही. जिसे कारोबारी ने इंकार करते हुए चले जाने के लिए कहा लेकिन शातिर बदमाश सोनू ने अपने पास रखे ब्लेड से कारोबारी के गले मे कई प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये। कारोबारी के घर वाले और मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तबतक शातिर बदमाश सोनू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था.
नशे के लिए पैसो की मांग के बाद नहीं देने पर प्राणघातक हमले का ये कोई पहला मामला नही है. इससे पहले भी शहर के कई थाना इलाको में इस तरह के नशे के आदी बदमाश कई प्राणघातक वारदातों को अंजाम दे चुके है। जानकारों की माने तो इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस मामूली धाराओं में मामले दर्जकर तो लेती है लेकिन इस तरह के बदमाश जल्द छूटकर वापस उसी मोहल्ले में जाकर शिकायतकर्ता को परेशान करते है. जिससे इस तरह की पुनरावृत्ति की आशंका के चलते स्थानीय लोग इस तरह के बदमाशों को अपनी नियति मानकर ज्यादात्तर मामलों में पुलिस में शिकायत नहीं करते। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी की खमतराई थाना पुलिस फरार शातिर आरोपी को कबतक गिरफ्तार करती है और क्या कार्रवाई करती है।