रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों के बीच बदमाशों के कब्जे से कट्टा, पिस्टल, कारतूस बरामद किया जा रहा है। कहीं ना कहीं राजधानी में हथियार तस्करी करने वालों की भी आशंका जताई जा रही है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में चाकू देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ दो नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडर ब्रिज के पास देसी कट्टा,दो चाकू के साथ एक युवक सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बलों के साथ पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार व घातक हथियार रखकर घुमने वालों की प्रतिदिन चेकिंग की जा रहीं है।उसी चेकिंग के दौरान गोंदवारा स्थित अण्डर ब्रीज के नीेचे एक दोपहिया वाहन में 03 लड़के सवार होकर जा रहे थे, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। चेकिंग टीम द्वारा लड़कों को रोककर पूछताछ करने पर एक लड़के ने अपना नाम शुभम वर्मा निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया तथा 02 लड़के विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है। चेकिंग टीम के सदस्यों द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग कट्टा एवं 02 नग बटनदार धारदार चाकू रखा होना पाया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कट्टा एवं चाकू लेकर घुमना बताया गया। जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग कट्टा, 02 नग बटनदार धारदार चाकू तथा घटना से संबंधित 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपी/अपचारियों द्वारा कट्टा को बिहार से लाना बताया गया है।