
रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अपराधों पर लगाम कसने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद वे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक लूट का मामला सामने आया है। जहां शहर के रमण मंदिर वार्ड में देर रात हथियार बंद बदमाशों ने एक घर के अंदर घुसकर कर लूट की कोशिश की। इस दौरान लुटेरों ने बच्ची पर हमला किया। इस दौरान शख्स का पालतू कुत्ता लुटेरों से भिड़ गया। लुटेरे उससे बचने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब तक लुटेरे घर से भाग नहीं गए तब तक कुत्ता परिवार वालों को बचाने के प्रयास में जुटा रहा। और अंत में कुत्ते ने लुटेरों को घर से खदेड़कर कर ही हार मानी। यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दरमियानी रात लगभग दो बजे पीड़ित पंकज जोशी के पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज आई। जिस पर पंकज ने उठकर दरवाजा खोला तो दरवाजा खोलते ही चार नकाबपोश बदमाश घर के अंदर प्रवेश कर गए। सभी के हाथ में चाकू और धारदार हथियार थे। नकाबपोश लुटेरों ने पंकज पर हमला कर दिया। इस दौरान मालिक की जान खतरे देख उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा और लुटेरों से भिड़ गया। आवाज सुनकर उनकी पत्नी भी जग गई और देखा कि पति पर कुछ नकाबपोश हमला कर रहे। पत्नी भी पति को बचाने नकाबपोशों को भिड़ गई। तभी 11 वर्षीय बेटी भी उठ गई। इस दौरान लुटेरों के हमले से तीनों को चोट आई। प्रार्थी ने शोर मचाना शुरू किया तो लुटेरे वहां से भाग निकले। सभी आरोपियों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।