
रायपुर। राजधानी में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी औक झांसे में लेकर किसी अन्य तरीका अपना कर ठगी की वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आने लगे है। ऐसे ही ठगी के एक मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को भिलाई से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी राजेंद्र किशन और धमेंद्र सावंत ने डीडी नगर इलाके में एक महिला को भोलेनाथ के दर्शन कराने के नाम पर झांसे में लिया। इसके लिए उन्होंने महिला से कहा कि यदि वो अपने सोने के जेवर खोलकर एक पोटली में रखे तो उनके गुरु पूजन के बाद जेवरों में वो भगवान के दर्शन कराएंगे। महिला ने अपने कान की बालियां और सोने के मंगलसूत्र को आरोपियों को दे दिया। जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए।
डीडी नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों के फुटेज को वायरल किया। जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम सक्रिय हुई। पतासाजी के तहत होटलों और लॉज की तलाशी शुरु की गई। पुलिस ने दोनों आरोपी को भिलाई के लैंडमार्क लॉज से गिरफ्तार कर लिया। दुर्ग पुलिस ने दोनों आरोपियों को रायपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं।