रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा मृतक गणेश साहू का मोबाईल फोन वापस नही करने पर हुए विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया।
खमतराई थाना पुलिस की टीम को सोमवार को सूचना प्राप्त हुई की खमतराई गोंदवारा स्थित बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात पुरूष का शव पड़ा है, जिस पर खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर, चेहरे, होंठ, जबडा पर चोट के निशान थे। साथ ही गले में काला बेल्ट का टुकड़ा फंसा हुआ था तथा पास ही पड़े पत्थर पर खून के निशान होना पाया गया।
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के संबंध में पतासाजी करते हुए मृतक की पहचान खमतराई निवासी गणेश साहू पिता दशरथ साहू के रूप में की गई। जिसके बाद अज्ञात अरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की मृतक को अंतिम बार खमतराई निवासी भूपेन्द्र बंजारे, ऐशलाल कुर्रे एवं संतोष कुर्रे के साथ देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की लेकिन तीनों लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने गणेश साहू की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मृतक गणेश साहू से अपरिचित है तथा दिनांक घटना को घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक गणेश साहू रात में अकेले बैठकर मोबाईल चला रहा था इसी दौरान तीनों गणेश साहू के पास जाकर अंधेरा होने के कारण मृतक से उसका मोबाईल फोन में टॉर्च जलाने हेतु मांगे जिस पर मृतक ने अपना मोबाईल फोन ऐशकुमार कुर्रे को दे दिया। ऐशकुमार कुर्रे उसके मोबाईल फोन को लेकर घटना स्थल के पास चला गया। जिसके बाद मृतक द्वारा अपना मोबाईल फोन को तीनों से वापस मांगने पर आरोपियान तुम्हारा मोबाईल फोन वापस नही देंगे कहकर आवेश में आकर मृतक गणेश साहू के साथ मारपीट करते हुए घटनास्थल पास रखें पत्थर से मृतक के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिये एवं उसके मोबाईल फोन को लेकर फरार हो गये। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।