रायपुर। राजधानी के विवेकानंद आश्रम स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेंधमारी हुई है. जहां बैंक के लॉकर में जेवर से भरा बैग चोरी हो गया है. जिस शख्श की बैग चोरी की वारदात हुई है वो रिटायर्ड एडिशनल एसपी मुकेश खरे हैं. लॉकर से सोने के जेवर से भरे दो बॉक्स गायब हो गए. यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक थाने अंतर्गत स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर में रिटायर्ड एडिशनल एसपी मुकेश खरे ने अपने जेवर रखे थे. जब उन्होंने बैंक पहुंचकर पिछले 1 साल बाद लॉकर चेक किया, तो उनके होश उड़ गए. जेवर से भरा दोनों बॉक्स वहां से गायब था. बताया जा रहा है कि गायब जेवरों की कीमत करीब 70-80 लाख रूपए है.
फिर रिटायर्ड एएसपी ने बैंक को इसकी सूचना देकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, इस मामले की जांच आजाद चौक पुलिस ने शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार बैंक के लॉकर से जेवर कैसे गायब हो गए.