रायपुर। राजधानी रायपुर में दो पहिया वाहन में घूम-घूम कर चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा का निवासी है। आरोपी के विरुद्ध शहर के तीन अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने का जेवरात और बाइक जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, आरोपी ने थाना पंडरी, देवेंद्र नगर और टिकरापारा क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर का नाम सर्वेश द्विवेदी है। ये लुटेरे सुनसान स्थानों में लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी सर्वेश द्विवेदी ने चैन स्नैचिंग की दुर्घटनाओं को अकेले ही अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट चोरी कि सोने के जेवरात लगभग 4 तोला जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है और घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को भी जब्त किया है। वहीं लूट के प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी अनिल गिरी अभी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। वहीं चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एंटी क्राइम एंड फाइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।