
रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात ऑक्टोपस बार में कर्मचारियों को नशेड़ियों ने जमकर मारपीट हुआ। बदमाशों ने बार में खूब उत्पात भी मचाया। मारपीट की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्तिथ ऑक्टोपस बार में बीती रात वेटर ने मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत तेलीबांधा पुलिस में दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक रविवार 16 अक्टूबर की रात 11ः55 को बार बंद किया जा रहा था। इस दौरान अंदर बैठा गोलू नाम का युवक बार बंद होने के गुस्से में कांच की गिलास तोड़ते हुए तीन साथियों के साथ बाहर निकल रहा था। तभी वेटर खगेश्वर मांझी ने उसे ऐसा करने से रोका, इतने में गोलू गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे धारदार हाथियार से उसके जबड़े पर हमला कर दिया। इस हमले में खगेश्वर गंभीर चोट लगी और आरोपी गोलू बार के बाहर निकलकर अपने अन्य साथियों को भी बार के पास बुला लिया।
कुछ देर बाद सभी आरोपी वहां आये और गोलू के साथ बार के अन्य कर्मचारियों को मारते हुए बाहर निकालने लगे। मारपीट होता देख बार के मैनेजर ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने को दी। पुलिस को आता देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले। फिलहल इस मामले में पीडित की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार अन्य आरोपियों की तलाष पुलिस कर रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम-
01. मनीष सेन उर्फ गोलू उर्फ अनुज सेन उम्र 22 वर्ष साकिन मौली मंदिर के पास मौलीपारा थाना तेलीबांधा रायपुर
02. आकाश धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 22 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास तेलीबांधा रायपुर
03. शैलेन्द्र बंजारे उर्फ सल्लू पिता विजय बंजारे उम्र 20 वर्ष साकिन गली नंबर 05 रविग्राम तेलीबांधा रायपुर
04. श्याम यादव उर्फ छोटु पिता सेवाराम यादव उम्र 23 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास तेलीबांधा रायपुर