
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जेके शाह कोचिंग क्लासेस ब्रांच में फर्जीवाड़ा के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर गबन करने के आरोप में मुंबई से एक आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार जेके शाह एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेन्द्र शाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि देश के विभिन्न जगहों में संस्था खोला गया है. रायपुर के पुजारी काम्प्लेक्स में भी जेके शाह एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड का ब्रांच खोला गया.
इस ब्रांच का लोकल एजेंट रायपुर निवासी अभिनंदन बाफना को बनाया है. अभिनंदन बाफना को कंपनी की संपर्ण जिम्मेदारी दी गई. लेकिन उसने छात्र-छात्राओं की फीस वसूल कर और खर्च का फर्जी बिल प्रस्तुत कर कंपनी की लाखों रुपए गबन कर लिया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी अभिनंदन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उससे पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी धवल पुरोहित को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. उसके पास मौजूद मोबाइल में प्रकरण से संबंधित डाटा होने से एक नग मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.