रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में विवाद हुआ. जहां बदमाशों ने युवकों को जयस्तंभ चौक बुलाकर उनकी जमकर पिटाई की। यह विवाद दुर्गा महाविद्यालय फ्रेशर्स पार्टी में हुआ. युवकों को बदमाशों ने रोड-डंडे से पिटाई की जिसमें 2 युवक घायल हो गए हैं. यह मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक फ्रेशर्स पार्टी के दौरान हुए विवाद को छात्रों ने मौके पर शांत करवा दिया था जिसके बाद कॉलेज की पार्टी में घुसे बदमाशों ने छात्र को जयस्तंभ चौक स्थित मयूरा होटल के पास मैड बेकर्स के सामने मिलने बुलाया। जहां छात्रों पर बदमाशों ने रोड-डंडे सहित स्टिक से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार 6 से 7 की संख्या में हमलावरों ने छात्रों पर हमला किया है. इस विवाद में 3 छात्रों को चोट आई है जिसमें 2 को गंभीर चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही महाविद्यालय के अन्य छात्र बड़ी संख्या में मौदहापारा थाना पहुँच गए है। वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर बदमाशों को चिन्हांकित कर धरपकड़ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक को चिन्हांकित कर लिया गया है, बाकि फरार आरोपियों को चिन्हांकित करने में पुलिस लगी हुई है.