रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना स्थित पीली बिल्डिंग के पास कुछ दिनों पूर्व पुरानी रंजिश के चलते आरोपी पवन साहू ने पुनित राम वस्त्रकार के सर में पत्थर से वार कर घायल कर दिया था। जिसपर गंज थाने में 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बीते दिनों पुनीत की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
प्रार्थी नरेश कुमार कौशिक ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका साला पुनित राम वस्त्रकार टिंबर मार्केट में मजदूरी का काम करता है। जिसे किसी अज्ञात ने सोते वक्त सर में पत्थर मार कर घायल कर दिया है। इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पवन साहू उर्फ जहरीला को गिरफ्तार किया था। घटना 26 मार्च की रात की है जिसके बाद से प्रार्थी का इलाज मेकाहारा में जारी था। बीती शाम प्रार्थी की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद अब आरोपी के विरुद्ध 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है। दोनों के बीच काम के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने सीमेंट के बड़े से टुकड़े को उसके सर पर हत्या करने की नियत से पटक कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।