रायपुर। राजधानी के टिकरापार थाना क्षेत्र एक महिला का शव घर में पलंग के अंदर बंद मिला। महिला के पति ने उसकी हत्या कर शव को पलंग के अदंर छिपाया था। पुलिस ने आरोपी पति से ही सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर पूरा मामला सामने आया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि पति ने दो दिन पहले वारदात को अंजाम दिया था। दो दिन बाद जब लाश से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हत्या का पता चला। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।