रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला आया सामने आया है। बताया जा रहा फार्म हाउस के अकाउंटेंट ने यह धोखाधड़ी किया है। जिसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
राजधानी में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रायपुर के तेलीबांधा थाने से एक बार फिर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी विकास सिंह परिहार जो कि एलपी फार्म कार्यालय जोरा में पिछले दो वर्षों से अकाउंटेंट का कार्य करता था और उसी के हाथ में फार्म हाउस के पैसे आवक-जावक की जिम्मेदारी थी। आरोपी ने विस्वास में रख रकम धीरे-धीरे गबन करता गया। इसी दौरान फार्म के खाते से स्वयं, पत्नी और अपने रिश्तेदारों के खाते में 2करोड़ 12 लाख रुपए 69 रुपये को ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया है। जिसके बाद प्रार्थी फार्म हाउस के संचालक सुनील कुमार अग्रवाल रायपुर महावीर नगर अमलीडीह का ही रहने वाला है। उन्होंने तेलीबांधा थाने में आरोपी विकास सिंह परिहार के नाम से धोखाधड़ी करने का आरोप दर्ज कराया है घटना के बाद से आरोपी विकास सिंह परिहार फरार है।
वहीं बताया जा रहे हैं मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी लंबी छुट्टी में जाने के बाद वापस नहीं लौटा तब हिसाब-किताब मिलान किया गया तब मामले का खुलासा हो सका। आरोपी मूलतः मध्य प्रदेश का रहने वाला है। बहरहाल, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।