
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस को ठगी गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से लोन दिलाने का झांसा देकर 50 से अधिक व्यक्तियों से करोड़ो रूपए की ठगी करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी पकड़े गए आरोपी रायपुर निवासी ही हैं. आरोपियान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन दिलाने एवं लोन का किश्त उनके कंपनी द्वारा अदा करने का प्रलोभन देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में कराई।
इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने न्यू राजेन्द्र नगर में हेल्पिंग फारेवर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी नामक अपना कार्यालय खोला है। आरोपी निखिल कोसले, शिव साहू एवं शैलेन्द्र मिश्रा हेल्पिंग फारेवर प्रायवेट लिमिटेड नामक कंपनी के डायरेक्टर है। वहीं आरोपी नबील खान एवं जगमोहन एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड सेल्स एक्सिक्यूटीव है। इस ठगी मामले का मास्टर माइंड निखिल कोसले है। पांचों आरोपी मिलकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे और शिव साहू की विद्या ट्रेडर्स एवं शिव ट्रेडर्स फर्म के स्वाइप मशीन का उपयोग कर पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड से रकम निकालते थे।
आरोपियान पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड लिमिट की कुल रकम में से 25 प्रतिशत राशि स्वयं लेने के साथ दस्तावेजी खर्च के नाम पर पृथक से 25,000/- रूपए लेते थे। आरोपियान पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड को स्वयं रखकर कार्ड के माध्यम से करते थे सामानों की खरीदी।
ठगी करने वाले आरोपी फर्जी दस्तावेजों के सहारे पीड़ितों के लोन की लिमिट बढ़ा देते थे। इस मामले में पुलिस गलत आई.टी.आर. के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनाने पर सी.ए. की संदिग्ध भूमिंका की भी जांच की जा रहीं है ।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 46 नग क्रेड़िट कार्ड/डेबिड कार्ड/अन्य कार्ड, 140 नग अलग – अलग पीड़ितों के हस्ताक्षरयुक्त कोरा चेक, 02 नग स्वाईप मशीन, 01 नग थम्ब रीडर मशीन, 01 नग लैपटाॅप, 01 नग प्रिंटर, 02 नग नेट राउटर तथा ठगी की रकम से क्रय की गई 01 नग फार्चूनर वाहन क्रमांक सी जी/04/एन जे/0012, 01 नग टाटा हैरियर वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एफ/0012 एवं 01 नग यामहा आर-15 मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन जी/6083 जब्त किया गया है ।
आरोपियों से जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 65 लाख रूपए है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों द्वारा अब तक 50 से अधिक पीड़ितों को अपना शिकार बनाकर उनसे लगभग 04 करोड़ रूपए ठगी करने की जानकारी मिली है ।
एक्सिस बैंक को अपने दोनों क्रेडिट कार्ड सेल्स एक्सिक्यूटीव नबील खान एवं जगमोहन पर पूर्व से ही संदेह था, जिस संबंध में जांच की जा रहीं है। आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 464/21 धारा 420, 409, 406, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं इस मामले में पीड़ितों की संख्या 100 से अधिक होने की है संभावना, जिसके संबंध में पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रहीं है। इस मामले में अन्य पीड़ितों के शिकायतों पर भी आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
-
ठगी करने वाले पकड़े गए आरोपी के नाम इस प्रकार हैं.
1. निखिल कुमार कोसले पिता नरेन्द्र कोसले उम्र 23 साल निवासी गंगा विहार कालोनी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
2. शिव कुमार साहू पिता सुकालू राम साहू उम्र 33 साल निवासी साहू पारा पीली बिल्डिंग के सामने फाफाडीह थाना गंज रायपुर।
3. शैलेन्द्र कुमार मिश्रा पिता स्व0 विजय शंकर मिश्रा उम्र 42 साल निवासी शीतला चैक मंदिर के पास थाना टिकरापारा रायपुर।
4. जगमोहन सिपता पिता अमृत सिपता उम्र 24 साल निवासी त्रिमूर्ति नगर हनुमान मंदिर के पास फाफाडीह थाना गंज रायपुर।
5. नबील खान पिता समीर खान उम्र 23 साल निवासी अश्वनी नगर लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।