
रायपुर। राजधानी रायपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकरी के अनुसार सरकारी नौकरी देने के नाम पर दंपत्ति ने लोगों से लगभग 7 लाख रूपए ठगे थे। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया की राजा तालाब निवासी रोनी ब्रोम और उसकी पत्नी श्रेया ब्रोम के प्रार्थी अजय बाघे दोनों पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत पर पति-पत्नी के द्वारा लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है।
बता दें, कई लोगों को शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग सात लाख रूपए की ठगी दंपत्ति के द्वारा की गई है जिस को संज्ञान में लेते हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 420, 34 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं प्रकरण में अन्य तथ्यों के संबंध में विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम-
1. रॉनी ब्राउन पिता स्व. जॉर्ज ब्राउन उम्र 40 साल पता नुतन स्कुल के सामने, टिकरापारा रायपुर।
2. श्रेया ब्राउन पति रॉनी ब्राउन उम्र 38 साल पता नुतन स्कुल के सामने, टिकरापारा रायपुर।