
रायपुर। दादा और चाचा पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार। बता दें युवक ने खाना बनाने के विवाद के चलते झारा से सर पर वार कर दिया था. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी त्रिपति गोंगराज को गिरफ्तार किया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा नगर शिव मंदिर के सामने तेलीबांधा रायपुर में अपने परिवार की शादी के कार्यक्रम में खाने पीने की बात को लेकर आरोपी श्रीपति मोंग राज उर्फ डॉक्टर मोंग राज उम्र 24 साल निवासी सीमा नगर शिव मंदिर तेलीबांधा के द्वारा अपने दादा तुलसी मोंग राज उम्र 65 वर्ष तथा चाचा खोबो मोगराज 40 वर्ष को लोहे की पलटा से हत्या करने की नियत से सिर एवं जबड़ा में प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 162/2022 धारा 307 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी श्रीपति मोंग राज उर्फ डॉक्टर मोंग राज उम्र 24 साल निवासी सीमा नगर शिव मंदिर तेलीबांधा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रायपुर में पेश किया जा रहा है.