
बेमेतरा। जिले के बेरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवार में युवक ने महिला पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सिवार का रहने वाला आरोपी युवक मनोज साहू व मृतिका रामप्यारी सिन्हा का मकान आमने-सामने है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतिका के परिवार वाले उसे चोरी के झूठे आरोप व लड़की वाले मामले में पूर्व में बदनाम कर चुके हैं इसी बात को लेकर वह नाराज था। इसीलिए उसने घर के अंदर घुस कर रामप्यारी सिन्हा पर रॉड से उसके सिर व चेहरे पर हमला कर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी मनोज साहू को सोड़ गांव के मुख्य मार्ग पर पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।