
रायपुर। सूने मकान में लाखों रुपए चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर चोर सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकरी के अनुसार, सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुव्रत विहार टीचर्स कॉलोनी कोटा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। जहां से आरोपी सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए थे।
आरोपी संतोष राठौड़ उर्फ सोनू मूलतः राउरकेला उड़ीसा का निवासी शातिर चोर एवं लुटेरा है। इस आरोपी के विरुद्ध राउरकेला में चोरी और लूट के दो दर्जन अपराध दर्ज हैं। जिनमें वह जेल में सजा काट चुका है। वहीं आरोपी कोमल दास मानिकपुरी भी चोरी के प्रकरण में नेवरा एवं आजाद चौक थाना से जेल में रह चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी डेढ़ लाख रुपए, लगभग 20 तोला सोने के जेवरात, 1 किलो 250 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। वहीं घटना में प्रयुक्त i20 कार cg4 एलके 3355 को भी जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत 17 लाख रुपए है। इस चोरी के केस को पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में 169/22 धारा 457, 380, 34 पंजीबद्ध किया गया है।