रायपुर। राजधानी के भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड के पास गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजे की कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखकर घूम रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गंगा सोयम एवं सोयम सीनू निवासी मलकानगिरी उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 25 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।